FeaturedJamshedpurJharkhand

वीर गुरप्रताप सिंह की पुस्तक “गुण चंदन के बश्खे” का हुआ विमोचन

जमशेदपुर: गुरु ग्रंथ साहिब के पहले प्रकाश दिहाड़े के स्वर्णिम मौके पर प्रचारक वीर गुरप्रताप सिंह द्वारा रचित पुस्तक “गुण चंदन के बश्खे” का विमोचन मानगो गुरुद्वारा परिसर में हुआ।bरविवार को दोपहर को प्रकाशपर्व की संपूर्णता की अरदास से पूर्व गुरु महाराज की हजूरी में पटना गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान भगवान सिंह, सरदार हरविंदर सिंह मंटू, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, गुरचरण सिंह बिल्ला, कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, जसवंत सिंह जस्सू और प्रवक्ता बलजीत संसोआ ने संयुक्तरूप से पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक के लेखक वीर गुरप्रताप सिंह सुतंतर ने बताया कि पुस्तक में सिखों के आठवें गुरु हरकिशन देव जी की शख्सियत के बारे में लिखा गया है जो हर सिख को जानना चाहिये। इस पुस्तक के प्रकाशक सरदार भगवान सिंह हैं।
गुरप्रताप सिंह ने बताया कि यह पुस्तक फिलहाल मानगो गुरुद्वारा साहिब में निःशुल्क उपलब्ध है और जल्द ही और सभी गुरुद्वारों में भी संगत के लिए उपलब्ध रहेगी। उन्होंने आह्वान किया कि यह पुस्तक सभी पढ़ें और अन्य लोगों को भी पढ़ने के लिये प्रेरित करें ताकि लोग सिख इतिहास में हरकिशन देव जी की शख्सियत के बारे जान सकें।

Related Articles

Back to top button