FeaturedJamshedpurJharkhand

वीरांगनाओं ने होली मिलन समारोह आयोजित कर खूब मस्ती की

जमशेदपुर। अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउंडेशन झारखंड प्रदेश जमशेदपुर की वीरांगनाओ ने बडे ही हर्षोल्लास से होली मिलन का आयोजन शहर के के एक होटल में आयोजित की।
मंच पर सर्व प्रथम अन्तराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना की फाउंडेशन की अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती भारती सिंह ने होली मिलन पर अपने विचार व्यक्त की। हम वीरांगनाए ने उन्हे सम्मानित किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमे सभी वीरांगनाऐ बढ चढ कर हिस्सा लिया और खूब डांस कर मस्ती की।मंगल गीत भी गाया गया। हम वीरांगनाए होली पकवान पुआ, कटहल की सब्जी और दही का खुब स्वाद चखा।
सब वीरांगनाए एक दूसरे को

रंग गुलाल लगा कर होली मनाया। आप सभी को होली की अग्रिम बधाई। इस होली मिलन समारोह मे शामिल वीरांगनाओं में श्रीमती भारती सिंह, सीमा सिंह, अर्चना सिंह, चित्रलेखा सिंह, बिभा सिंह, अजली सिंह, रिद्धि सिंह रजनी सिंह, मिनी सिंह, मंजू सिंह, माला सिंह, बिन्दू सिंह, प्रतिमा सिंह, सुनीता सिंह, विनीता सिंह, सवीता सिंह, गुडिया सिंह भारद्वाज, संगीता सिंह, मनुमाया सिंह, रूबी सिंह, मोनिका सिंह, पुनम सिंह, शीला सिंह, स्वाति सिंह, मीरा सिंह डौली सिंह, रीना सिंह, संध्या सिंह आदि शामिल हुई।

Related Articles

Back to top button