विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर में पहुंचे पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर. नाम्या स्माइल फाउंडेशन, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं जन सेवक समिति जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर बिष्टुपुर ब्लड बैंक जमशेदपुर मे आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहे। कुणाल षाड़ंगी ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इस रक्तदान शिविर मे 75 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से प्रशांत सिंह पुतुल,अंजनी पांडे,ब्रज भूषण सिंह, जय प्रकाश राय समाजसेवी शिव शंकर सिंह,पियेश सिन्हा,आनंद कुमार, बृजेश सिंह अमरप्रीत सिंह काले, आनंद बिहारी दुबे,मनोज सिंह, ऋषभ सिंह,चंद्रशेखर सिंह, सचिन सिंह,निखिल तिवारी,ओम सिंह,फैज अहमद सिद्दीकी, सारांश सिंह एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निधि केडिया, शहनाज़, इंद्रजीत सिंह,राहुल तिवारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.