विधायक सरयू राय ने बिरसानगर गुड़िया मैदान और आस पास में भ्रमण कर लोगों से समस्याओं को जाना
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिरसानगर, गुड़िया मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के क्रम में स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण, नाले का अतिक्रमण की शिकायत किया। राय ने लोगों की शिकायत पर त्वारित संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर उपायुक्त से बात कर सुझाव दिया कि स्थानीय लोगों एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण होने से रोका जाय। एक अभियान के माध्यम से सरकारी सम्पति, पूर्वजों के स्मारक एवं पेड़ पौधे को सुरक्षित करने से ही हम अपने वाली पीढ़ी को सही दिशा दे पायेंगे। श्री सरयू राय ने जिला वन पदाधिकारी को दुरभाष पर निर्देश दिया कि बिरसानगर, गुड़िया मैदान जैसे बड़े भुखंड पर वन महोत्सव का आयोजन कर छायादार एवं उपयोगी पेड़ पौधे लगाये।
भ्रमण के दौरान विधायक सरयू राय ने सिद्धु कान्हु प्रतिमा के सौंदर्यीकरण कार्य का प्रगति का भी निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सिद्धु कान्हु प्रतिमा स्थल पर भगवान सिद्धु कान्हु की जीवनी का उल्लेख शिलापट्ट पर किया जाय। विधायक श्री राय ने आम लोगों से भी आग्रह किया है कि बेहतर जीवनस्तर के लिए चैड़ी सड़के, नाले एवं बच्चों के खेलकुद के लिए मैदान को बचाया जाय। सरकारी जमीन का अतिक्रमण से समाज का कभी भला नहीं हो सकता। राय ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि अतिशीघ्र सरकारी जमीन का अतिक्रमण रोकने के लिए अभियान चलाया जायेगा। भ्रमण के दौरान बिरसा सेवा दल द्वारा विधायक सरयू राय को एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें भु-माफिया एवं असामाजिक तत्वों द्वारा बिरसानगर के सार्वजनिक भुखंडों एवं मैदानों पर अतिक्रमण रोकने एवं गुड़िया मैदान की चहारदिवारी का निर्माण, नाली का निर्माण, मैदान का समतलीकरण, प्रवेश द्वार, वाॅटर हार्वेस्टिंग की मांग की गई। इस मौके पर सतेन्द्र कुमार, निजी सचिव सुधीर सिंह, भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बिरसानगर मंडल अध्यक्ष चन्द्र शेखर राव, प्रकाश कोया, जयप्रकाश, नंदिता गगराई, शंकर कर्मकार, बालाजी पांडे, विकास गुप्ता, एस एन मिश्रा, अमित राम सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।