FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक रामदास सोरेन ने ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया

जमशेदपुर। विधायक रामदास सोरेन पहुंचे दमपड़ा क्षेत्र के गंधनिया गांव पौंहच कर। पिछले दिनों 24 अक्टूबर को गंधनिया का सामने बड़ाडीह गांव के सामने मोटरसाइकिल दुर्घटना से दुलारी सोरेन 8 वर्ष की मृत्यु हो गईं थी।साथ में छितामढ़ी हेंब्रम 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी।इलाज के दौरान दुलारी सोरेन की मृत्यु हो गया चितामनी कोई इलाज के लिए जमशेदपुर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। संपूर्ण इलाज नहीं किया गया उनका शरीर के कई अंगों का हड्डी टूटा हुआ है चल फिर नहीं सकती है। बैठ भी नहीं सकती है उसे निजी नर्सिंग होम से छोड़ दिया गया और अपना मामा घर में गंभीर रूप बेहोश अवस्था हालत में है। खबर मिलते ही विधायक रामदास सोरेन ने गंदनिया पहुंचकर समूची इलाज के लिए एम्बुलेंस के व्यवस्था करते हुए एमजीएम जमशेदपुर अपने साथ ले गए। एमजीएम के अधीक्षक एंव वरिष्ठ चिकित्सकों से वार्तालाप करते हुए आदेश दिए समुचित इलाज किया जाए। विधायक रामदास सोरेन ने पीड़ित परिवार के माता-पिता को आर्थिक मदद भी किया भरोसा दिलाया बच्ची की उत्तम ईलाज होगा और स्वस्थ होकर के घर लौटेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता वीर सिंह सुरिन स्यामल रंजन सरकार, राजा सिंह, गुरमीत सिंह गील, बाबु मानसिंह बेसरा मुख्य रूप से उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button