विधायक मंगल कालिंदी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि,आधुनिक भारत का निर्माता बताया
जमशेदपुर। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बगुन्हातु में कालिंदी समाज के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी उपस्थित हुए और बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलकर ही विकास किया जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने माल्यार्पण कर उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। मौके पर कालिंदी समाज के सभी लोगों ने बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व और चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनसे सीख लेने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के प्रेसिडेंट अगसटी कालिंदी, कोषाध्यक्ष सोना नाग, उपाध्यक्ष सुरेश कालिंदी, अखोई कालिंदी, चितरंजन कालिंदी, परेश कालिंदी, लक्ष्मीनारायण कालिंदी, राजकुमार कालिंदी ,लक्ष्मण कालिंदी, कालो कालिंदी, एंथनी कालिंदी ,कृष्णा कालिंदी, नित्यानंद कालिंदी, मनोरमा कालिंदी, सुभाषिनी कालिंदी आदि कालिंदी समाज के अन्य लोग उपस्थित थे ..