विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय में योग्य परिवेश जरूरी : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
जमशेदपुर। पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में ओसेट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट बैंगलोर के सहयोग से तीन कमरा सहित एक शौचालय यूनिट का निर्माण होगा इसके लिए आज भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार दुबे उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि “सपने वो नहीं होते हैं जो हम सोते हुए देखते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं ” हमारे सभी सपने सच हो सकते हैं यदि हम उन्हें पूर्ण करने का साहस दिखाएं। यही काम आज इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ने करके दिखाया।
वर्ग वार निरीक्षण के दौरान बच्चों से रूबरू हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी। निरीक्षण के बाद कहा कि टांगराईन के बच्चे कक्षा में और कक्षा के बाहर दोनों जगह अनुशासित हैं। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन से की गई ।तत्पश्चात एक सभा का आयोजन हुआ ,जिसका विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष उज्जवल कुमार मंडल द्वारा संचालन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों को स्वागत किए एवं विद्यालय के कार्यकलाप पर प्रकाश डालते हुए ओसेट के प्रति इस कार्य के लिए आभार प्रकट किए। उसके बाद मंचासीन अतिथियों ने अपना अपना विचार रखा एवं धन्यवाद ज्ञापन ग्राम प्रधान मंगल पान द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के पी डी जी प्रीतम बनर्जी, अध्यक्ष रूपशा दास,सुचंद्रा बनर्जी, रोटरी क्लब जमशेदपुर दलमा के मुरलीधर राव , ग्राम प्रधान मंगल पान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला माझी, पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो, सुदाम खंडवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा, भोला सरदार, अनिरुद्ध गोप, सुश्री कर्मकार, राजीव कुमार सिंह ,विश्वजीत सरदार, दसमत मुर्मू, अमल कुमार दीक्षित, दुलाली भगत, पार्वती मांझी , रमाकांत भगत, मुकेश कुमार, रमेश प्रसाद वर्मा के अलावे कई अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।