विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमिटि’ का स्वच्छता जागरूकता पर फोकस*
जमशेदपुरः बारीडीह स्थित विजया गार्डेन में विजया गार्डेन सेंट्रल पूजा कमिटि की पूजा इस साल 10वें वर्ष में कदम रखने जा रही है. बारीडीह विजया गार्डेन सेंट्रल कमिटि की पूजा अन्य सोसाइटी पूजा से थोड़ा हटकर है, इस बार पंडाल की थीम को स्वच्छता पर केन्द्रीत किया गया है. इस पूजा में पुरूषों एवं महिलाओं का परस्पर योगदान अतुल्नीय है. सभी लोग पूजा का हर काम मिलकर करते हैं. पूजा कमिटि के संरक्षक-पी के बस्तिया, अध्यक्ष-सुब्रतो सरकार, कार्यकारी अध्यक्ष- विजय सिंह, महासचिव-राजेश कुमार सिंह, सलाहकार-मुकेश कुमार, बी के प्रसाद, आर के तिवारी, एस एन सिंह, परशुराम सिंह, नरसिंह राव, मिडिया को-ओडिनेटर नवीन कुमार वर्मा एवं कोषाध्यक्ष-ज्योत्सना सिंह हैं. इसके अलावा सोसाइटी के लगभग 50 गणमान्य सदस्य हंै.
दुर्गा पूजा कमिटि के मिडिया को-ओडिनेटर नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि इस बार पूजा पंडाल का उद्घाटन षष्टी के दिन जमशेदपुर के सांसद माननीय विद्युत वरण महतो जी के द्वारा किया जायेगा. पूजा के चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बार कमिटि ने यह निर्णय लिया है कि चारों दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में वही लोग प्रतिभागी बन सकेंगे, जिन लोगों ने इस सोसाइटी को आर्थिक मदद की है. पूजा के तीनों दिन भोग की व्यवस्था रहेगी एवं दशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को विजया मिलन का आयोजन किया जायेगा, इसमें तरह-तरह खाने के व्यंजनों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.