FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लोहरदगा के रवि शंकर सिंह कर्ज लेकर रांची के रवि जोहरी का पैसा नही लौटा रहा

रांची । लोहरदगा (राजा बंगला) के निवासी रवि शंकर सिंह पिता स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद रांची के रवि जोहरी का 3 लाख 40 हज़ार का बचा हुआ कर्ज नहीं लौट रहा बोलता है। रवि जोहरी ने बताया कि कर्ज़ लेने वाला रवि कहता है अब पैसा नहीं देंगे डूब गया। भुक्तभोगी रवि जोहरी ने बताया कि लोहरदगा निवासी रवि शंकर सिंह जो कि रांची के तुपुदाना में रूम लेकर रह रहा था । वह पहले दोस्ती बनाया फिर कुछ दिनों बाद अचानक अपने मां के बीमार होने की बात कह कर एक लाख रुपए का कर्ज लिया और धीरे-धीरे 5000/10000 करके करीब 70000 रुपए लौटा कर विश्वास जीत लिया। कुछ दिनों बाद अचानक फिर कहा कि मेरी मां बहुत सीरियस हो गई है यह बोलकर तुरंत 5 लाख का मदद करने बोला इस पर रवि जौहरी ने बोला कि मेरे पास उतना पैसा तो नहीं है पर रवि शंकर सिंह के बार-बार रिक्वेस्ट करने पर रवि जौहरी ने आनन फानन में अपने पास से और मार्केट से ब्याज में उठाकर 4 लाख 60 हज़ार यह सोच कर दिया कि किसी तरह रवि शंकर सिंह की मां की जान बच जाए । जिसे रविशंकर सिंह ने बोला कि ब्याज का भी रुपया जो लगेगा दे दूंगा। कुछ दिन फोन पर बात होती रही। फिर अचानक वह अपने सारे नंबर बंद करके रांची से भाग गया और लोहरदगा वाले घर जाने पर उसकी पत्नी और मां ने भी अभद्र तरीके से भागने का और घर पर दोबारा ना आने को धमकी तक दे डाली । इन सब से परेशान होकर रवि जौहरी ने उसके आस पड़ोस में पता करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने बताया कि वह ऐसे फ्रॉड करता है कभी जमीन माफिया, कभी शेयर ट्रेडर ,कभी कोयला माफिया ,तो कभी पुरानी गाड़ी खरीद बिक्री करने वाला बनाकर हर शहर जैसे गुमला, रांची ,लोहरदगा ,गिरिडीह ,हजारीबाग ,रामगढ़ ,उड़ीसा ,डाल्टनगंज और राउरकेला में भी काफी लोगो से लाखों की ठगी कर चुका है और वही के लोगो ने बताया कि वह रांची के हटिया स्थित लठमा रोड में एक रूम लेकर अभी रह रहा है फिर रवि जोहरी को पता चलने पर कई बार वहां जाने के बाद एक दिन रविशंकर सिंह पकड़ा गया तब रवि ने तुरंत पुलिस को फोन करना चाहा तो रविशंकर सिंह हाथ पड़कर माफी मांगने लगा और बोला कि जल्दी सारा पैसा वापस कर देंगे एक बार और विश्वास कर लीजिए और विश्वास जमाने के लिए एक चेक जिस पर 460000 का अमाउंट और इकरारनामा भी बना कर दिया जिसमें 30अक्टूबर 2023 तक सारा पैसा देने का वादा किया और अपना नया नंबर भी दिया फिर कुछ दिनों तक 1000/2000 कर के बीच-बीच में देता रहा लगभग 1 लाख 20 हज़ार वापस कर दिया । बाकी 340000 का जो अमाउंट बचा हुआ है वह बोलता है कि अब नहीं देंगे पैसा जो करना है कर लो, अब रवि जोहरी इस महीने तक देखकर पैसे नही मिलने पर प्रशासन से मदद लेंगे ।

Related Articles

Back to top button