FeaturedJamshedpurJharkhand

हेमंत सोरेन सरकार उज्जवला दीदी को 10000 मानदेय दे : विजय कुमार

दुमका। झारखंड प्रदेश उज्जवला दीदी संघ प्रखंड इकाई सरैयाहाट की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष रेनू देवी के अध्यक्षता में सरैयाहाट प्रखंड परिसर में हुआ। इस बैठक में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष पिंकी घोष, प्रखंड संरक्षक रघुनाथ रजक बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में यह चर्चा हुआ क्या 20 नवंबर को दुमका में धरना कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस विषय पर रणनीति बनाई गई प्रदेश संरक्षक विजय कुमार बैठक को संबोधित करते हुए कहां की उज्जवला दीदी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महत्वकांक्षी योजना उज्जवला गैस योजना सही संचालन किया है। उजाला दीदी ₹10000 मानदेय देने की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करता है। प्रदेश अध्यक्ष पिंकी घोष ने कहा कि 20 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन जिला मुख्यालय में करना है। सभी उज्जवला दीदी को धरना कार्यक्रम में शामिल होना है।
प्रखंड संरक्षक रघुनाथ रजक ने कहा कि हम सभी उज्जवला दीदी को अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना होगा तब हम को अधिकार मिलेगा।
बैठक में तुलसी देवी रीना देवी परमेश्वर मंडल राजेंद्र यादव महावीर मंडल नकुल राय प्रेमचंद मरांडी के साथ सभी उज्जवल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button