FeaturedJamshedpurJharkhandNational

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केंद्रों पर बूथ मैनेजमेंट प्लान व बूथ अवेयरनेस के तदर्थ चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी -सह-एसडीओ सदर चाईबासा अनिमेष रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय टोप्पो की मौजूदगी में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केंद्रों पर बूथ मैनेजमेंट प्लान व बूथ अवेयरनेस के तदर्थ चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय-टोंटो मतदान केंद्र क्रमांक-3, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-घाघरी बूथ क्रमांक-1, उत्क्रमित मध्य विद्यालय-बड़बिल बूथ क्रमांक-4, उत्क्रमित उच्च विद्यालय-नरसंडा बूथ क्रमांक- 6/7/8, नगरपरिषद चाईबासा अंतर्गत बूथ क्रमांक- 126/127/128, संत जेवियर मिडिल स्कूल बूथ क्रमांक- 54/55 सहित अन्य केंद्रों का भ्रमण कर उपलब्ध संसाधनों एवं आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा निरीक्षण किए गए सभी विद्यालय भवनों में मतदान कक्ष हेतु चिन्हित कमरे तथा परिसर में रोशनी, चार्जिंग सॉकेट, पंखा आदि सभी आवश्यक वस्तुओं को व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्र व कलस्टर हेतु चिन्हित विद्यालय परिसर में शौचालय, रनिंग वाटर आदि का निरीक्षण करते हुए संलग्न पदाधिकारी को उक्त के संबंध में आवश्यक एवं उचित दिशा भी निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button