लूट के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस ने आरोपी के जीजा को उठाया, इसी मामले को लेकर उलीडीह थाना को सिख समाज ने घेरा, मानगो डिमना रोड जाम
जमशेदपुर;उलीडीह में लूट के आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस ने आरोपी के जीजा कुलविंदर सिंह को पकड़ा और थाने ले गयी. गुस्साए सिख समाज के लोग मामले में बातचीत को लेकर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी से मिलकर बातचीत शुरू की. बातचीत के दौरान ही केस के अनुसंधानकर्ता (आइओ) ने मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के साथ बदतमीजी की. इसी बात को लेकर सिख समाज ने उलीडीह थाना का घेराव कर दिया. थाना के घेराव के अलावा समाज के लोगों ने मानगो डिमना रोड (उलीडीह थाना के सामने की सड़क) सड़क को भी जाम कर दिया. उनका कहना था कि उन्होंने प्रधान के साथ बदतमीजी की है मतलब पूरे समाज की बदतमीजी की है.
जब तक आइओ माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे लोग प्रदर्शन करते रहेंगे. जानकारी देते हुए भगवान सिंह ने बताया कि बीते दिनों उलीडीह के मोनू होटल में लूट की घटना हुई थी. घटना में एक युवक का नाम सामने आया था. रविवार को करवा चौंथ के दौरान आरोपी के जीजा कुलविंदर सिंह घर आए हुए थे, तभी पुलिस घर पहुंची और आरोपी को ना पाकर उसके जीजा को थाने ले गई. इसी को लेकर सोमवार की सुबह जब वे थाना पहुंचे और थानेदार मेघनाथ मंडल से बात कर रहे थे तभी वहां आइओ ने उनके साथ बदतमीजी की और धक्का मुक्की भी की