ChaibasaFeaturedJharkhand

लिपुंगा गांव में समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने जिप सदस्य देवकी कुमारी को सौंपा ज्ञापन

संगीता पाण्डेय रिपोर्टर गुवा/चाईबासा
चाईबासा। नोवामुंडी प्रखंड के लिपुंगा गांव के कमरसाई टोला के पास कारो नदी के तट पर गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा का आयोजन गांव के ग्रामीण मुंडा चरण चाम्पिया की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान इस ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विभिन्न समस्याओं को लेकर नोवामुंडी भाग एक के जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी को विभिन्न समस्याओं की एक लिखित योजनाओं को पारित कर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें लिपुंगा गांव में कारो नदी पुलिया के समीप बाजार हाट खोलने की योजना,मतकमबुरु टोला मे बिजली नहीं है, इस टोला में बिजली बहाल की जाए, लिपुंगा गांव के दुईगुर टोला में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए,लिपुंगा गांव के हाकेचापी टोला में ग्रामीणों को आवागमन हेतु कोयना नदी में एंगल पुलिया का निर्माण,लिपुंगा गांव के बीच टोला में गांव के ग्रामीणों को चिकित्सा हेतु एक उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण,लिपुंगा गांव के प्राथमिक विद्यालय के साथ मध्य विद्यालय का निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान इस ग्राम सभा की बैठक में विभिन्न गांव के ग्रामीणों के साथ मुंडा मानकी एवं डाकुआ तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button