FeaturedUttar pradesh

लालापुर पुलिस ने शराब माफियाओं पर की बड़ी कार्रवाई 60 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


नेहा तिवारी
लालापुर प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित के मार्गदर्शन में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लालापुर थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त दो तस्कर मनीष कुमार व राजकुमार को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 60 लीटर अवैध देसी जहरीली शराब और शराब बनाने के उपकरण,1 कि0ग्रा0 यूरिया व 300 ग्राम नौसादर बरामद किया आपको बताते चलें पिछले कई दिनों से मुखबिर के द्वारा लगातार लालापुर पुलिस को सूचना मिल रही थी क्षेत्र में अवैध जहरीली शराब बनाकर बेचने वाले कई तस्कर सक्रिय हो गए हैं मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए तीन टीम गठित की शराब बनाने वाले तस्करों के अड्डे पर देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान लालापुर पुलिस टीम को दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने कहा क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले माफिया तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है इसी तरह निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी ताकि अपराध पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके

Related Articles

Back to top button