FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

जमशेदपुर। रविवार की सुबह रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर (आरसीजे) द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 106 लोगों ने मुफ्त सेवाओं का लाभ उठाया। बिष्टुपुर स्थित दोराबजी टाटा पार्क के पास रविवार सुबह 7 से 9.30 बजे तक चले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में रोटरी क्लब के डॉक्टरों और स्वयंसेवकों की जांच में ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, रक्तचाप और रक्त शर्करा के स्तर का स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही डॉक्टरों की टीम द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श और सलाह दी गई। डॉक्टरों की टीम के अनुसार जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए। यह शिविर आरसीजे अध्यक्ष मधुमिता संतरा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। जिसमें सक्रिय रूप से रोटेरियन डॉ. अनिल कुमार, डॉ. एनसी सिंघल, डॉ. संजय जौहरी, डॉ. वीएसपी सिन्हा, डॉ. सौरभ बनर्जी, सुनीत कुमार, जगजीत सिंह, आदित्य मिश्रा आदि का योगदान रहा। इस शिविर को सफल बनाने में डॉ आर भरत, डॉ विजया भारत, जगन्नाथ संतरा, प्रज्ञा सिंह, मोना बहादुर, एमएल अग्रवाल और रंजीता सिन्हा आदि शामिल थे। मौके पर मौजूद रोटेरियन ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कहा कि लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। क्योंकि समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।

Related Articles

Back to top button