FeaturedJamshedpurJharkhand

झामुमो अध्यक्षत रामदास सोरेन ने प्रखंड अध्यक्षों को दिया निर्देश पंचायतों के पदाधिकारियों और सदस्यों की सूची 10 दिन में जमा करें

जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम की बैठक स्थान आदिवासी एसोसिएशन हॉल सीतारामडेरा जमशेदपुर में जिला अध्यक्ष सह विधायक घाटशिला, श्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि जिला समिति द्वारा प्रदत्त प्रारूप पत्र में अपने प्रखंड के अन्तर्गत आने वाले सभी पंचायतों के पदाधिकारियों एवं सदस्यो कि सूची 10 दिनों के अंदर जिला समिति को सौंप देंगे।

बैठक में केन्द्रीय समिति के पास जिला समिति पूर्वी सिंहभूम द्वारा
जमशेदपुर नगर समिति ,
मानगो नगर निगम क्षेत्र समिति ,
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र समिति एवं चुकालिया नगर पंचायत क्षेत्र समिति को प्रखंड समिति के समकक्ष दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पारित कर भेजा जाएगा। बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए निर्णय लिए गया की पूर्वी सिंहभूम जिले में 1लाख प्रथामिक सदस्य बनाया जाएंगे। इसके लिए जिला समिति एवं उनकी अनुसांगिक ईकाईयों से एक हजार (1000) सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार करते हुए सदस्यता अभियान में शामिल करने का निर्णय लिए गए। सदस्यता अभियान 1 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शेख बदरुद्दीन , प्रमोद लाल, सुनील महतो, वीरसिहं सुरेन, लालटू महतो, शंकर चन्द्र हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष बघराई मर्डी, सागेन् पूर्ति, रामदास हांसदा, महावीर मुर्मू , जुगल किशोर मुखी, शैलेन्द्र मेंथी, राज लकड़ा, कमलजीत कौर गिल, चंद्रवती महतो, बाली मार्डी, झरना पाल, सविता सिंह, सविता दास, रजनी दास,अजय रजक, कलीपोदो गोराई, फैयाज खान, मोहम्मद जमिल, गोपाल महतो, नंटू सरकार, राजा सिंह, प्रीतम हेंब्रम , डी राकेश राव, धीरेन मर्डि, सुदर्शन स्वाशी, विनोद डे, अजित कुमार,धरंजय सिंह, विद्वान सोरेन,मानसिंह बेसरा के साथ- साथ प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव और चार नगर पालिका क्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव शामिल हुए।
बैठक का संचालन जिला संगठन सचिव, विद्या सागर दास एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव घनश्याम महतो ने दिया।

Related Articles

Back to top button