FeaturedJamshedpurJharkhandNational

रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित होने से यात्रियों में भारी उत्साह: राजेश शुक्ल

जमशेदपुर।
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहद देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास परियोजना का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यक्रम से पूरे देश सहित पूरे झारखंड में नियमित रेल यात्रा करने वाले यात्रियों और वहा के नागरिकों में भारी उत्साह दिखाई दिया। श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय यात्री कल्याण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने भारत सरकार के इस पुनर्विकास परियोजना का स्वागत करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है तथा कहा है रेलवे भारत की सबसे महत्वपूर्ण जीवन रेखा है इसका पुनर्विकास एक साहसिक और लोककल्याणकारी कदम है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम होंगा। श्री शुक्ल ने कहा है कि झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहद कायाकल्प करने का शिलान्यास भी झारखंड के लोंगो के लिए बड़ा उपहार है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में भारत अब सभी क्षेत्रों के साथ रेल सुविधाओं में भी विश्व मे अग्रणी स्थान पाने की तरफ अग्रसर है। जिस प्रकार पुनर्विकसित होने वाले रेलवे स्टेशनों में रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फ़ूड कोर्ट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, मल्टी- लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एक्सक्यूटिव लाउंज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं बढ़ाने की योजना है उससे पर्यटन के क्षेत्र में विकास होंगा , घरेलू पर्यटक बढ़ेंगे और रोजगार के भी अवसर पर्याप्त सुलभ होंगे।

उन्होंने इसके लिए भारत के रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को भी बधाई देते हुए उनकी कार्यकुशलता और रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकसित परियोजना को चालू कराने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

Related Articles

Back to top button