FeaturedJamshedpurJharkhand

रूढ़िवादी चुनौतियों से लड़ना है तो चुप्पी तोड़ें: वर्णाली

जमशेदपुर। चांदपुर में युवा के महिला दिवस समारोह में गोष्ठी, क्विज और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन)के तत्वावधान में कार्यक्रम कॉमिक रिलीफ के तहत पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पंचायत प्रतिनिधियों महिलाओं एवं किशोरियों के साथ मनाया गया ।इस दौरान महिला हिंसा के खिलाफ लड़कियों व महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी सवाल जवाब प्रतियोगिता एवं लड़कियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया । महिला दिवस को संबोधित करते हुए युवा की सचिव वर्णाली ने कहा कि लड़कियों ,महिलाओं के बिना आगे जीवन की शुरुआत नहीं की जा सकती। फिर भी परिवार व समाज में कितनी लड़कियों व महिलाओं के साथ जेंडर के आधार पर भेदभाव किया जाता है । दोस्ती , प्यार, पसंद, नापसंद, शादी, गर्भसमापन , पहनावा को लेकर खुद से निर्णय नहीं ले पाती हैं ,पुरुष द्वारा नियंत्रित की जाती है । महिलाएं आवाज नहीं उठाती है और अवसरों से वंचित हो जाती है, मगर हमें रूढ़िवादी चुनौतियों को पार करते हुए चुप्पी तोड़ना है तभी अपने यौन प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारों को मजबूत व सुरक्षित कर पाएंगे । साथ ही हर पंचायत में जब महिलाओं का इतना मजबूत संगठन बना हुआ है तो यहां बैठकों के दौरान जल्द विवाह, महिला हिंसा, छेड़छाड़ और महिलाओं से जुड़े योजनाओं के बारे में भी बात करे। वर्णाली ने कहा कि युवा संस्था विकलांग महिलाएं एवं ट्रांसजेंडर के अधिकारों की सुरक्षा के लिए भी कार्यरत है। हमें उनके अधिकारों की भी आवाज उठानी है।
चांदपुर पंचायत की मुखिया सुनीता सरदार ने कहा मुझे अपने महिला होने पर गर्व है ।लड़का लड़की के बीच भेदभाव को खत्म करने की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी होगी । वार्ड सदस्य कुमकुम ने कहा महिलाओं को आज बाहर निकलने की जरूरत है जिससे वे नई नई जानकारियों को लेकर अपनी पहुंच को आगे तक बढ़ा सकती हैं । लड़कियों ने और महिलाओं ने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि असमानता को खत्म करें और लड़कियों को कमजोर ना समझे लिंग जांच के बाद गर्भ में लड़कियों को मारना और गर्भ समापन के लिए दबाव देना बंद करें । माहवारी, बाल विवाह, गर्भ समापन ,महिला हिंसा और राजनीतिक भागीदारी से जुड़े मुद्दों को लेकर सवाल जवाब प्रतियोगिता की गई । कार्यक्रम के दौरान उन महिला लीडरों को युवा संस्था की ओर से चेंजमेकर के रूप में कार्य करने हेतु मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा महिला लीडर शकुंतला एवं ललिता भगत के द्वारा से किया गया । कार्यक्रम के अंत में मानव श्रृंखला के रूप में एक दूसरे का हाथ थाम कर महिला हिंसा को रोकने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सदस्य अंजना देवगम, चांदनी सवैया, चंद्रकला मुंडा, अवंती सरदार, रीला सरदार ,किरण सरदार ने सहयोग किया ।
कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रीता सिंह ,महिला समिति संगठन अध्यक्ष अनोसरी सिंह, सक्रिय महिला जोबा मुर्मू, बैशाली सिंह, ममता बास्के , निलमनी, सुमिता मुर्मू, गीता सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button