राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना भारतीय लोकतंत्र का काला दिन : गीता कोड़ा
राहुल गांधी से केंद्र सरकार डर गई है : सोनाराम सिंकु
चाईबासा । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के खिलाफ प०सिंहभूम जिला में संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के समक्ष झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमिटी ,प०सिंहभूम के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया । कांग्रेसियों ने सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान हाथों में तख्ती लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सत्याग्रह स्थल पर देशभक्ति गीतों की सिलसिला भी चला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना भारतीय लोकतंत्र का काला दिन था।
केन्द्र सरकार असंवैधानिक काम कर रही है। केन्द्र सरकार के विरोध में जो भी बोलता है , उन पर कार्रवाई की जाती है। देश की संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है , अपने हिसाब से उपयोग में लिया जा रहा है। सांसद गीता कोड़ा ने आगे कहा कि इस तरह की कार्यवाही से कांग्रेसी डरने वाले नहीं है , आज पूरा देश जाग चुका है। उन्होंने कहा कि जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस समय इंदिरा गांधी की सदस्यता रदद करने और गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। उस समय कार्यकर्ताओं ने बड़ा आंदोलन किया था। पूरे देश भर में गिरफ्तारियां दी गई। जेल भरी गई। इसके बाद सरकार को झुकना पड़ा था, राहुल गांधी के साथ पूरे देश के कार्यकर्ता खड़े है। हम विरोध जता रहे है , हम झुकेंगे नहीं। केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल करना पड़ेगा। सदन में भी राहुल गांधी की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया लेकिन, कांग्रेस डरने या घबराने वाली नहीं है । जनता की आवाज बनने के लिए कांग्रेस हर कीमत चुकाने को तैयार है ।
जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गई भारत जोड़ो यात्रा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अदाणी के रिश्ते पर सवाल खड़ा करने से केन्द्र सरकार बौखला गई है । सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजा राम गाकर केन्द्र सरकार को सद्बुद्धि की प्रार्थना की । संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम में कांग्रेस के अम्बर राय चौधरी , नितिमा बारी , त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , राज कुमार रजक , शिवकर बोयपाई , विवेक विशाल प्रधान , मेवालाल होनहागा , रंजीत यादव , दीनबंधु बोयपाई , नूतन बिरुवा , जंग बहादुर , विश्वनाथ तामसोय , अशोक कुमार बारिक , सरस्वती दास , जानवी कुदादा , दिकु सवैयां , मुकेश कुमार , राहुल दास , विजय सिंह सामड , सिकुर गोप , रामेश्वर बाहन्दा , सकारी दोंगो , राहुल पुरती , इम्तियाज खान , बिरसा कुंटिया , सनातन बिरुवा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , राणा बोस , राकेश कुमार सिंह , प्रदीप कुमार विश्वकर्मा , संतोष सिन्हा , पूनम सवैयां , ललित कर्ण , रवि कच्छप , हरीश चन्द्र बोदरा , ब्रज मोहन देवगम , सुनिता सवैयां , तरुण कुमार पुरती , काजल गोराई , सूरज कांडेयांग , सुजाता दास ,डॉ. क्रांति प्रकाश , भोलेनाथ बोदरा , लाल मोहन दास , प्रदीप प्रधान , ऋषिकेश शर्मा , बबलू गोप , शरण मुंडा , जयराम गोप , सुगंधी देवगम , सिनी सवैयां , काजल गोराई , बुल्लू दास , मो.असलम , दुर्गा चरण कायम , लक्ष्मण कांडेयांग , सुशील तांती , जितेन्द्र कुमार , जानकी सवैयां , सावन बानरा , राजू कारवा , पांडु कालुण्डिया , सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे ।