FeaturedJamshedpurJharkhand

एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीज भी रोटी बैंक से भोजन लेने आ रहे हैं : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल मे भर्ती मरीज भी रोटी बैंक से प्राप्त भोजन के लिए लाइनों मे आ रहें है। उनका कहना है कि रोटी बैंक द्वारा प्राप्त भोजन अस्पताल के भोजन से ज्यादा स्वादिष्ट और पौष्टिक है। एमजीएम अस्पताल मे रोटी बैंक के द्वारा हर दिन की तरह आज भी भोजन वितरण किया गया। कार्यक्रम मे जमशेदपुर मॉर्निंग वॉकर्स वीमेन्स ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया। मोके पर मौजूद ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती प्रेम लता अग्रवाल ने अनेक मरीजों को भोजन के लिए लाइन मे लगे रहने एवं उनसे बातें करने के बाद कहा कि अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल मे मरीजों के लिए दिए जाने वाले भोजन की जिम्मेवारी भी रोटी बैंक के हवाले कर देना चाहिए | रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा सरकार ने प्रति दिन प्रति मरीज के लिए एक सौ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बावजूद अस्पताल के भोजन की क्वालिटी को लेकर सवाल उठते रहते है, जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मांग की है कि उन्हे सिर्फ एक माह के ट्रायल मे जिम्मेवारी देकर टेस्ट लिया जाना चाहिए | अभी हाल ही मे एस डी ओ ने भी अस्पताल के भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे। भोजन वितरण कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र साव, प्रेम लता अग्रवाल, डाक्टर बिनीता अग्रवाल, शारदा रेनगेसिया, ललिता चौधरी सहित काफ़ी संख्या मे सदस्यों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button