FeaturedJamshedpur

घाटशिला में पांच दिवसीय पतंजलि इंटीग्रेटेड योग शिविर का भव्य शुभारंभ

घाटशिला इंदिरा मार्केट निर्मल झुनझुनवाला मैरिज हॉल ने पतंजलि परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, प्रसिद्ध समाजसेवी निर्मल झुनझुनवाला, वरिष्ठ पत्रकार राजा कर्मकार, रवि सिंह, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार एवं पतंजलि स्वदेशी समृद्धि योजना के जिला प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर को संबोधित करते हुए अजय कुमार झा ने कहा कि इंटीग्रेटेड योग का अभ्यास आज के समय की अनिवार्य आवश्यकता है। उन्होंने अष्टांग योग की व्याख्या करते हुए कहा कि अष्टांग योग की केवल यम और नियम का अभ्यास करके हम अपने जीवन में संतुलन ला सकते हैं। युवा भारत के प्रभारी नरेंद्र कुमार ने योगिक जोगिंग और सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। योग शिक्षक सुनील कुमार सिंह ने डायबिटीज के लिए विशेष योग, मंडूकासन, वक्रासन गोमुखासन एवं सही खानपान के बारे में विस्तार से बताया । इंटीग्रेटेड योग के तहत आज नस्य एवं आंखों के लिए विशेष औषधि के बारे में बताया गया। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से प्रातः 7:30 बजे तक चलेगी तथा समापन 8 अप्रैल को होगी।

Related Articles

Back to top button