FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद गीता कोड़ा ने किया सदर प्रखंड का तूफानी दौरा

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने बुधवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में तूफानी दौरा किया । इस क्रम में सदर प्रखंड के बड़ागुईरा , सिम्बिया , खूंटा , पुराना चाईबासा में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुई । काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने बैठक में भाग लेकर अपनी समस्याओं मुख्यता पेयजल , सिंचाई , आवास योजना , विघुत , सड़क की समस्या को सांसद गीता कोड़ा के समक्ष रखा । सांसद गीता कोड़ा को अपने बीच पाकर सुदूरवर्ती क्षेत्र के स्थानीय लोग काफी उत्साहित महसुस कर रहे थे , विभिन्न गांवों में ढोल – नगाड़ा बजाते हुए पारंपरिक नित्य कर सांसद गीता कोड़ा का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया । मौके पर बड़ागुईरा मुंडा विजय सिंह सुंडी , मुखिया गुलशन सुंडी , चमक लाल सुंडी , वार्ड सदस्य जोगा सुंडी , खूंटा मुखिया चाँदमनी कालुण्डिया , मुंडा सिकंदर बारी , दिऊरी सिबीन बारी , डाकुवा सुशील बारी , पुराना चाईबासा मुखिया सुमित्रा देवगम , मुंडा मानकी कलुण्डिया , विजय सिंह पुरती , जानुम सिंह देवगम , डाकुवा राज कुमार दासव्या , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैयां , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , जितेन्द्र नाथ ओझा , विश्वनाथ तामसोय , राकेश कुमार सिंह , प्रखंड सचिव नवनीत सुंडी , सिद्धेश्वर कालुण्डिया , महासचिव विक्रमादित्य सुंडी , प्रखंड अध्यक्ष महिला कांग्रेस मुन्नी बारी , जिला सचिव जगदीश सुंडी , रासमनी दासव्या , नारायण देवगम , प्रधान बारी , मंडल अध्यक्ष राजेश दास , नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार , बासुदेव सिंकु आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button