FeaturedJamshedpurJharkhand

राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण सम्मान एवं सुपर हीरो अवार्ड से नवाज़े गए डॉ संजय गिरी का शहर पहुंचने पर भाजपा नेता रविशंकर तिवारी सहित कई लोगों ने किया जोरदार स्वागत

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के केअर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉ संजय गिरी चिकित्सा के साथ समाजसेवा में अपनी अलग पहचान बना चुके है । जिसके लिए ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस के द्वारा पटना में बॉलीवुड एक्टर सुनील सेठी के द्वारा सम्मानित किया गया। डॉक्टर संजय गिरी का पटना से सम्मान ले के शहर पहुंचने पर भाजपा नेता रविशंकर तिवारी ने अपने साथियों के साथ जुगसलाई वीर कुवंर सिंह चौक पर जोरदार स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोगों के साथ साथ पूरा शहर के लिए गौरव की बात है और पूरा शहर इससे गौरवान्वित हुआ है।
सम्मानित करने वालों में सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के महासचिव अभिषेक गौतम, स्वर्ण महासंघ फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, ओ पी सिंह, भाजपा जुगसलाई मंडल के ओम प्रकाश पाठक, केसरी सेना के अध्यक्ष प्रवीण प्रसाद, अमर तिवारी, नीरज, शिव कुमार शर्मा, बिजेंद्र, खुशबु कुमारी आदि कई लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button