FeaturedUttar pradesh

एसडीएम एवं आबकारी टीम ने मदिरा की दुकान एवं ढाबों को किया चेक

हाथरस। सासनी एसडीएम एवं आबकारी टीम ने विभिन्न स्थानों पर मदिरा की दुकानों एवं ढाबों को चेक किया।ढाबा एवं मदिरा दुकान संचालकों को अवैध मदिरा के प्रति सचेत किया गया कि अगर कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की जाती है तो तत्काल पुलिस एवं आबकारी विभाग को जानकारी दें।
बता दें की गुरुवार को शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी रमेश रंजन,पुलिस अधीक्षक विनीत जसवाल के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण,बिक्री,परिवहन, भंडारण,इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत हाथरस जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सासनी तहसील में स्थित तिरंगा ढाबा,श्रीराम ढाबा,पवन ढाबा,फौजी ढाबा, बाबा ढाबा, राधिका ढाबा, गांव नगला गढू एवं सासनी छोटी सब्जी मंडी स्थित देसी मदिरा की दुकान रुदायन रोड एवं कोतवाली चौराहे स्थित अंग्रेजी व वियर शॉप को चेक किया गया। एसडीएम श्रीमती अंजलि गंगवार ने ढाबा एवं मदिरा दुकान संचालकों को अवैध मदिरा के प्रति सचेत किया कहा की कहीं भी अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण होता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस एवं आबकारी टीम को दें।इस दौरान दौरान किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नही हुई।अवैध मदिरा के विरुद्ध यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।चेकिंग के दौरान सासनी उप जिला अधिकारी श्रीमती अंजलि गंगवार,सासनी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 श्री राम,आबकारी कॉन्स्टेबल अब्देश, महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता, इंद्र अस्थाना एवं आदि आबकारी टीम मौजूद रही।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button