FeaturedJamshedpur

राष्ट्रीय खेल गौरव पुरस्कार के लिए अमित मोदक का चयन


जमशेदपुर; २३ अक्टूबर को नासिक में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेल गौरव पुरस्कार के लिए झारखण्ड के अमित मोदक का चयन हुआ है.इसमें देश के प्रतिभावान खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा. खेल जगत में अमित मोदक ने शुरुआत से ही काफी योगदान दिया है एवं झारखण्ड में जो गरीब परिवार के बच्चे हैं उन्हें मुफ्त में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देकर युवा पीढ़ी को शसक्त बनाने में अहम् भूमिका निभाई है. पैसों के अभाव में अमित ने शुरुआती दिनों में बिना किसी गुरु के ही मार्शल आर्ट सिर्फ देख कर ही सीखना शुरू किया था और बाद में गुरु का सानिध्य मिला.इसके बाद अमित ने अपना संघर्ष जारी रखते हुए मार्शल आर्ट में सबसे तेज़ मुक्का मारने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. अमित के संघर्ष से सफलता की कहानी खेल जगत में युवा पीढ़ी को हौसला देगी ,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री के.सी.पदवी (जनजातीय मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ),
माननीय सुश्री डॉ हिना गावित मेंबर ऑफ पार्लियामेंट नंदुरबार लोकसभा और भी काफी मंत्री इस प्रोग्राम में आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button