FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चाईबासा आगमन

गौ संवर्धन व् गौशालाओं के संरक्षण के लिए है आयोग सदैव तत्पर : राजीव रंजन प्रसाद

गौ माता में होता है तेंतीस कोटि देवी देवता का वास : राजू गिरी

चाईबासा।विदित हो आज दिनांक 12 मार्च को झारखण्ड राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद उपाध्यक्ष राजू गिरी एवं विभागीय सचिव डा० संजय प्रसाद का चाईबासा आगमन हुआ तथा श्री चाईबासा गौशाला परिवार द्वारा उनके स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था । पूर्व निर्धारित कार्यकर्म के तहत आयोग के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समिति के अन्य सदस्यों का प्रातः११:३० बजे श्री चाईबासा गौशाला में आगमन हुआ श्री चाईबासा गौशाला के समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत उपरांत आयोग के सदस्यों द्वारा गौशाला परिसर का भ्रमण ,निरिक्षण आदि किया गया ।गौशाला परिसर में सामुदायिक भवन में आयोजित स्वागत समारोह में सर्वप्रथम सम्मानित अतिथियों मंच पर आमंत्रण तथा शॉल ओढ़ा कर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया कर श्री चाईबासा गौशाला के सयुंक्त सचिव श्री राधेश्याम अग्रवाल जी ने अपने स्वागत भाषण से अतिथियों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया । सचिव बनवारीलाल नेवटिया द्वारा अपने सम्बोधन के माध्यम से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के समक्ष श्री चाईबासा गौशाला की प्रमुख एवं ज्वलंत समस्याओं क्रमश चाईबासा गौशाला की भूखंड का लीज नवीकरण ,गौशाला परिसर की चहारदीवारी ,परिसर में अवस्तिथ दो तालाबों का जीर्णोद्धार आदि से अवगत करते हुए उनके निदान हेतु आग्रह किया गया । राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने अपने सम्बोधन के आरम्भ में ही यह स्पष्ट किया वे अपने आपको सौभाग्यशाली मानते है की उन्हें गौ माता की सेवा जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है क्यूंकि शास्त्रों में उल्लेखित है की गौ माता में होता है तेंतीस कोटि देवी देवता का वास ।
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद जी ने अपने सम्बोधन में आयोग के सम्बन्ध में कहा की गौ संवर्धन एवं गौशालाओं के संरक्षण हेतु हर वक्त है उपलब्ध कोई भी समस्या हो भौतिक रूप से नहीं तो फ़ोन पर भी कर सकते है संपर्क आयोग करेगा हर संभव प्रयास उन्होंने चाईबासा गौशाला की प्रमुख समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा आस्वस्त किया की आयोग त्वरित कार्यवाही कर समाधान निकलने का सकारात्मक पहल करेगा , सम्बोधन के क्रम की समाप्ति उपरांत आज के दिवस को इंगित करने हेतु मंचासीन राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , विभागीय सचिव , कांग्रेस जिला अध्यक्ष को श्री चाईबासा गौशाला परिवार के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया
कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य रमेश खिरवाल कर रहे थे अंत में धन्यवाद ज्ञापन सयुंक्त सचिव ललित शर्मा द्वारा दिया गया कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष सिद्ध गोपाल गोयल सह कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल , अनिल खिरवाल , राजीव खिरवाल , पंकज चिरानिया , पवन खिरवाल , प्रमोद नेवटिया , संतोष सराफ , जीतेन्द्र मधेसिया , सुनीत शर्मा , इंद्र पसरी , बाबूलाल विजयवर्गीय राजेश कुमार चौबे , गोविंदा खेतान , सुनील कुमार रूंगटा , अमित जैस्वाल , पवन चांडक , जय प्रकाश मुंद्रा , विकाश चंद्र मिश्रा , राजकुमार मुंद्रा संग चाईबासा गौशाला के अन्य सदस्य गण उपस्तिथ थे ।

Related Articles

Back to top button