FeaturedJamshedpurJharkhand

राज्य कर विभाग द्वारा एक बैठक व्यापरियों एंव अधिवक्ताओं के साथ बुलायी गयी

जमशेदपुर। राज्य कर विभाग द्वारा एक बैठक व्यापरियों एंव अधिवक्ताओं के साथ बुलायी गयी! उक्त बैठक को अपर आयुक्त राज्य कर श्री रतन लाल गुप्ता ने संबोधित किया! गुप्ता ने सभी से आग्रह किया की राज्य सरकार द्वारा लायी गयी स्कीम का व्यापारीगण भरपूर लाभ लें एंव अपनी पूर्व की बकाया राशियों को उक्त स्कीम में सेटल करा लें! वाणिज्य कर अधिवक्ता संघ की ओर से श्री खजांची मित्तल ने आग्रह किया कि जिन व्यापरियों का बकाया है उसकी एक लिस्ट उपलब्ध करायी जाये ताकि एशिया, चैम्बर एंव वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ उक्त व्यापरियों को इस विषय में रास्ता दिखा सके! अधिवक्ता पीयूष चौधरी ने आग्रह किया कि उक्त स्कीम में आवेदन देने की आखिरी तिथि के सम्बंध में कुछ संशय है उसे दूर किया जाना चाहिए एंव जरूरत पड़ने पर उसे बढ़ाया जाना चाहिये! उन्होंने व्यापरियों से इस स्कीम का भरपूर लाभ लेने की अपील की! वाणिज्यकर अधिवक्ता संघ से खजांची मित्तल, दिलीप कुमार, इस एन खण्डेलवाल, सतीश सिंह, पीयूष चौधरी एंव अन्य अधिवक्ता मौजूद थे! इसके अलावा एशिया एंव चैम्बर के प्रतिनिधियों ने भी उक्त मीटिंग में अपनी बात रखी!

Related Articles

Back to top button