FeaturedJamshedpurJharkhand

राजेन्द्र बालिका मध्य विद्यालय,परसुडीह में बच्चों के लिए योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जमशेदपुर। राजेन्द्र बालिका मध्य विद्यालय, परसुडीह में बच्चों के बीच प्रभात बेला में असेंबली के बाद बच्चों के बीच योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने इसे छोटे से कार्यक्रम का बहुत ही उत्साह पूर्वक समर्थन किया।इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बच्चों से कहा कि योग आज हर व्यक्ति के लिए जरूरी है चाहे विद्यालय के बच्चे हो या देश का प्रधानमंत्री सभी के लिए योग बेहद जरूरी है और इस बात को आज सभी मान रहे हैं। अतः प्रतिदिन हम सभी को योग के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए। नरेन्द्र कुमार ने बताया कि योग केवल प्रभात बेला में कुछ शारीरिक योगाभ्यास भर ही नहीं है, बल्कि योग प्रातः जागने से लेकर के रात्रि बेला में शयन के लिए जाने तक जो भी स्वस्थ और सात्विक क्रियाकलाप करते हैं वह सब योग है। योग एक स्वस्थ जीवन पद्धति है। इस अवसर पर प्रार्थना, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, वृक्षासन, यौगिक जॉगिंग, सूर्य नमस्कार, सिंह गर्जना, हास्यासन और तालिवादान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने करो योग रहो निरोग, योग करें रोज करें, भारत माता की जय और वंदे मातरम् का जोरदार नारा लगाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर दिव्या पाण्डेय और समाज सेविका रीतिका श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्मी दास का आशीर्वचन बच्चों को प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button