FeaturedJamshedpurJharkhand

राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेरा में तीन दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला का समापन

सफल 25 बच्चों को पुरस्कृत किया गया, विज्ञान जागरूकता मेला से बच्चों के मानसिक विकास होता है - शिक्षा अधीक्षक

नन्हे वैज्ञानिकों ने आकर्षक विज्ञान मॉडल बनाएं बच्चों के द्वारा बनाए मॉडल सभी ने सराहना की

जमशेदपुर। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रायोजित व संस्था लिटिल ड्रॉप्स द्वारा आयोजित राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेरा जमशेदपुर में तीन दिवसीय विज्ञान जागरुकता मेला के अंतिम दिन बच्चों ने आकर्षक विज्ञान मॉडल बनाएं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक निर्मला बरेलिया, विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर कविता परमार, डॉ अनीता शर्मा, अतिथियों में संतोष ठाकुर, सुनील गुप्ता, झरना मिश्रा, राजू सिंह, उमा मुंडा, बापी प्रधान आदि उपस्थित थे। सर्वप्रथम संयुक्त रूप से सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन और लिटिल ड्रॉप संस्था की ओर से शौल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर श्रीमती बरेलिया ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता और सोचने की क्षमता बढ़ती है।
वही डॉक्टर कविता परमार ने कहा कि विज्ञान का मतलब होता है विशेष ज्ञान. किसी भी चीज की विशेष ज्ञान ही विज्ञान की ओर ले जाती है. आज प्रत्येक क्षेत्र में विज्ञान का अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ अनीता शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. केवल बच्चों को निखारने की जरूरत है. संस्था को बहुत धन्यवाद कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए वह सरकारी विद्यालयों का चयन करते हैं।
इस कार्यक्रम में राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा , रानी डीमद विद्यालय, जय हिंद बालिका मध्य विद्यालय, आरपी पटेल उच्च विद्यालय, राम जानकी कन्या उच्च विद्यालय, एमइ बालक मध्य विद्यालय जुगसलाई, प्राथमिक विद्यालय लंगड़ा टेकरी, मध्य विद्यालय बाजार टोला, सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा के बच्चों ने भाग लिया ।
जिसमें 300 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। जानकारी देते हुए डॉ शीला कुमारी ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।
लिटिल ड्रॉप्स के दीपक कुमार ने कहां की विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा पूरा सहयोग दिया सभी का धन्यवाद।
श्रीमती बरेलीया ने सभी सफल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शिनी और सभी विजेताओं को मोमेंटो और सभी भाग लेनेवाले बच्चों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कविता परमार, डा. शीला कुमारी, पशुपति नाथ मिश्रा अहम् भूमिका रही।
इस अवसर पर लिटिल ड्रॉप्स संस्था के दीपक कुमार, बिनोद कुमार व सुबोध कुमार सिंह तथा विद्यालय के शिक्षको में उषा कुमारी, सरोज डूंगड़ूँग, रश्मि कुमारी, ज्योति कुमारी, जिनिया बांसवाड़ा, मंटू घोष एवं स्थानीय लोगों ने सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button