राजनीति न करके केंद्रीय विद्यालय सुरदा की बिजली व्यवस्था को चालू की जाए :डॉ० सुनीता देवदूत सोरेन
जमशेदपुर।
क्षेत्र में पांच हाथी करंट के चपेट में आने के कारण बिजली चालू करने में हो रही असुविधा को देखते हुए क्षेत्र के भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदत्त सोरेन ने क्षेत्र के बिजली विभाग को बिजली दुरुस्त करने के लिए आग्रह की, उन्होंने कहा क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय है जहां बहुत से बच्चे वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं lकरीबन 20 दिन से बिजली न होने के कारण स्कूल के बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, उनके पीने की पानी, पेड़ पौधे का पानी एवं बारिश के मौसम के कारण अंधेरा रहने पर लाइट की बहुत आवश्यकता हो रही है, अतः जितना जल्दी हो सके कम से कम स्कूल को देखते हुए बिजली विभाग को केंद्रीय विद्यालय की बिजली को तुरंत चालू करना चाहिए l अगर इसमें कोई राजनीति करता है वह सरासर गलत है, कम से कम शिक्षा और स्वास्थ्य में राजनीति नहीं होनी चाहिए, वह भी वर्तमान देश में मोदी सरकार है और यह स्कूल केंद्र शासित स्कूल है इसलिए यहां बिजली होना अति आवश्यक है l अतः मैं बिजली विभाग से आग्रह करती हूं कि कम से कम छात्रों की असुविधा को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय में बिजली व्यवस्था जितना जल्दी हो सके दुरुस्त किया जाए l