FeaturedJharkhand

रांची: यूपी के शूटर को 5 लाख की सुपारी देकर कराई गई बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या

सेन्हा भाटाचार्य
रांची;पुलिस को जो जानकारी आरोपी मनोज मुंडा के द्वारा दी गई, उसके अनुसार मनोज मुंडा ने जीतराम मुंडा की हत्या के लिए यूपी के बाबू साहेब नामक व्यक्ति के जरिए हत्या की साजिश रची थी. पूरा सौदा 5 लाख में तय हुआ था.

रांची के ओरमांझी थानाक्षेत्र में भाजपा नेता जीतराम मुंडा की हत्या 5 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी. इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मनोज मुंडा ने पुलिस के समक्ष सारे राज खोल दिये. पूछताछ में मनोज मुंडा ने सुपारी देकर हत्या करवाने की बात कबूल की है.

बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की 22 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रांची एसएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें शूटर को यूपी से गिरफ्तार किया गया. वहीं रैकी करने वाले को भी गिरफ्तार किया गया. हालांकि मुख्य आरोपी मनोज मुंडा का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. रांची पुलिस ने उसपर एक लाख का इनाम घोषित किया. इस बीच मनोज आत्मसमर्पण करने रांची कोर्ट पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस को जो जानकारी आरोपी मनोज मुंडा के द्वारा दी गई, उसके अनुसार मनोज मुंडा ने जीतराम मुंडा की हत्या के लिए यूपी के बाबू साहेब नामक व्यक्ति के जरिए हत्या की साजिश रची थी. पूरा सौदा 5 लाख में तय हुआ था. जिसके बाद यूपी के ही एक शूटर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं इस मामले में टोकन अमाउंट के रूप में 25 हजार रुपए दिए गए थे. वहीं हत्या के बाद मनोज मुंडा पीएलएफआई के पास चला गया था. मनोज खूंटी के अड़की में लाका पाहन के पास चला गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने के बाद मनोज मुंडा आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.

बता दें कि 2014 से ही मनोज और जीतराम का विवाद चल रहा था. लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद हुआ, जिसके बाद साजिश रचकर मनोज मुंडा ने जीतरात की हत्या करवा दी.

Related Articles

Back to top button