रतन टाटा जन्मदिन पर ‘भारत रत्न-3.0’ वीडियो सौंग हुआ लौंच
रतन टाटा जन्मदिन पर ‘भारत रत्न-3.0’ वीडियो सौंग हुआ लौंच

जमशेदपुर में देश के रतन व टाटा ग्रुप के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज सोनारी स्थित उदय मूवीज स्टूडियो में भारत रत्न 3.0 भोजपुरी वीडियो सौंग लौंच हुआ, रतन टाटा का जन्मदिन 28 दिसंबर गुरुवार को पूरे देश भर धूमधाम से मनाया जाता है, वीडियो का लौंच शहर के जाने माने शिक्षक आलोक राज सिंह,उदय मूवीज के चेयर मैन उदय साहू और हेमा साहू ने किया, भारत रत्न 3.0 वीडियो सौंग में झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने दिया है, हालांकि रतन टाटा का जन्मदिन है, और इस मौके पर शहर की युवाओं ने उनको भारत रत्न दिलवाले के लिए गाना लॉन्च किया, गाने के माध्यम से शहर के अन्य युवाओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने की अपील की है, रतन टाटा बचपन से लेकर अब तक सिर्फ दूसरों के लिए ही जिए हैं, और कोरोना महामारी में ऑक्सीजन का उत्पादन कर पूरे देश के लिए रीड की हड्डी साबित हुए थे l
				
