FeaturedJamshedpurJharkhand

रजब, साबे बरात, होली। और रमजान मुबारक से पहले हो पुरुलिया रोड की मरामती वरना होगा आंदोलन : बाबर खान

जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ओल्ड पुरुलिया रोड से लेकर चेपा पुल तक रोड की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है के लोग लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति शबे बरात और होली से पहले रोड की मरम्मत कराए नहीं वरना आंदोलन का सामना करने को तैयार हो जाए। 54 कड़ोड़ रूपुए की लागत से बना ओल्ड पुरुलिया रोड एवं न्यू पुरुलिया रोड 10 साल भी सही नहीं चल पाया। और फिर 5 कड़ोड की लागत से न्यू पुरुलिया रोड पारडही से मानगो चौक तक पीच का काम हो रहा है वो भी लीपा पोती हो रही हैं। और निर्माण के नाम पर पैसे का बंदरबांट हो रहा है यही हाल सफाई के नाम पर दबा कर लुट हो जारी है। बाबर खान ने उस पर अंकुश लगाने की मांग की है। कागजी सफाई से मानगो वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। साथ ही धूल उड़ने से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति जनहित में कोई भी कार्य करने में सक्षम नहीं दिखती है।
बाबर खान ने कहा यदि रोड मरामत और सफी इन दीवारों से पहले युद्ध स्तर पर नहीं हुई तो एक पखवाड़े के भीतर मानगो अच्छे इसका गिरा होगा उसके बाद ओल्ड पुरुलिया रोड को अनिश्चितकाल के लिए जाम किया जाएगा जिसमें सभी स्थानीय वासी अपना सहयोग देंगे। बाबर खान ने कहा सब से ज्यादा यातायात लगभग लाखों लोगों का आना जाना ओल्ड पुरुलिया रोड सही होता है उसके बाद भी उस रोड को नजरअंदाज करके छोड़ना यह जनहित के विरोध में है। बाबर खान ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति बेबस होकर के लाचार स्थिति में है। चाह कर भी काम नहीं कर पा रही है। जिस कारण झामुमों का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार दिनांक 16 फरवरी 2022 को कार्यपालक पदाधिकारी मांगो से मिलेगा और एक मांग पत्र के माध्यम से अल्टीमेटम देगा।

Related Articles

Back to top button