योगी आदित्यनाथ पहली बार लड़ने जा रहे विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वे किस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में जोर आजमाएंगे, इसपर फैसला पार्टी करेगी। पत्रकारों के साथ डिनर में अनौपचारिक बातचीत में योगी ने ये बातें कही। उन्होंने ये भी दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें लाएगी और पूर्ण बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। बाद में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली थी।
योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम चुनाव लड़ेंगे। किस सीट से लड़ेंगे, इस पर पार्टी फैसला करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, चुनाव समय पर ही होने चाहिए। औपचारिक बातचीत में योगी से मौजूदा विधायकों के टिकट कटने, मथुरा से उनके चुनाव लड़ने, अयोध्या और काशी के बाद मथुरा के लिए एजेंडे में होने से संबंधित सवाल पूछ गए। सीएम ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है। अलग-अलग समय पर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री, मंत्री या विधायक है तो जरूरी नहीं कि वह हर समय विधायक या मंत्री रहे। इसे समग्रता में देखना चाहिए, कुछ लोग संगठन में भी काम कर सकते हैं।