FeaturedJamshedpurJharkhand

यूक्रेन से भारतीय विद्यार्थियों की सकुशल वापसी कराए झारखंड एकता मोर्चा के पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को देखते हुए यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं को सकुशल भारत वापस लाने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह झारखंड एकता मोर्चा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया है. आज इस संबंध में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब खान के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ज़िले की उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व कर रहे केंद्रीय सचिव रिंकू सिंह ने कहा कि अभी भी भारत के सैकड़ों विद्यार्थी यूक्रेन में ही फंसे हुए हैं और यहां उनके अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. इस विपदा की घड़ी में उनकी सकुशल वतन वापसी होने से परिजन भी राहत की सांस लेंगे तथा मोर्चा भी केंद्र सरकार के प्रति आभारी रहेगा.
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर केंद्रीय सचिव रिंकू सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रधर, केंद्रीय प्रवक्ता इफ्तिखार उल हसन, प्रदेश अध्यक्ष शोएब खान, जिला अध्यक्ष औरंगजेब, संगठन प्रभारी मोहम्मद रियाज
मोहम्मद, राजू, मोहम्मद आरजू, बिट्टू, नईम उल इस्लाम, मोहम्मद राजू आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button