FeaturedJamshedpurJharkhandNational

युवा कांग्रेस मिलन समारोह को लेकर मझगांव विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों में हुई बैठक

चक्रधरपुर । 24 दिसंबर को चक्रधरपुर में आयोजित सिंहभूम लोकसभा स्तरीय मिलन समारोह को लेकर मझगांव विधानसभा के सभी प्रखंडों में जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया ने तांतनगर, मंझारी,कुमारडुंगी के प्रखंड अध्यक्षों, उनके प्रखंड कमेटी सहित तमाम कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की रणनीति बनाई एवं सभी पार्टी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया ने कहा कि मझगांव विधानसभा हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है और पहली बार आयोजित हो रहे युवा कांग्रेस के मिलन समारोह को लेकर युवा कांग्रेस सहित पूरे कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारियों में काफी उत्साह है सभी पदाधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अपने प्रखंडों के पंचायत-पंचायत में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और 24 दिसंबर को मझगांव विधानसभा से हजारों की संख्या में युवा सम्मेलन में शामिल होंगे।इस दौरान युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा,जिला उपाध्यक्ष सह मझगांव विधानसभा प्रभारी संदीप सन्नी देवगम, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती,मंझारी प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुंकल,कुमारडुंगी प्रखंड अध्यक्ष सूरज तामसोय, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, पीसीसी डेलीगेट मायाधर बेहरा,रोहित कलुंडिया, जयराम हांसदा, मझगांव विधानसभा उपाध्यक्ष बसंत सामड, विकास गोप, पूर्ण चंद्र गोप, जीतेंद्र बिरूवा, विक्रम बोयपाई, सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button