FeaturedJamshedpur

युवा कांग्रेस की ओर से महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई

जमशेदपुर। वीर महाराणा प्रताप की 425वी पुण्यतिथि पर युवा प्रदेश कांग्रेस, झारखंड के प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने महाराणा प्रताप चौक मरीन ड्राइव स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सत्यम सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह मातृभूमि की रक्षा हेतु उनकी सेना में हर धर्म के लोग शामिल थे उनकी जीवनी से वर्तमान परिस्थिति में सभी धर्म के लोगों को सीख लेनी चाहिए और अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए बाहरी विरोधी ताकतों का मुकाबला मिलजुल कर करना चाहिएl इस मौके पर मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, पश्चिमी विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, पोटका विधानसभा अध्यक्ष रोहन सिंह, सतीश श्रीवास्तव, निक्कू सिंह, पिंटू महतो पंकज उपाध्याय, राजीव यादव, विनीत, अनीश सिंह, गोविंद राव, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी राय, राज, राहुल सिंह,रमेश कुमार, संभू, अमित, सत्यम, विकास शर्मा, टिंकू कुमार आकाश कुमार एवम दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button