युवाओ पर प्रहार है क्योंकि झामुमो में दरार है :- कन्हैया सिंह
आज दिनाँक 12 अगस्त दिन गुरुवार को सन्ध्या 5 बजे आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा की जब झारखण्ड सरकार ने नियोजन नीति बनाया है कि जो झारखण्ड से मैट्रिक पास है उनका डोमिसाइल मान्य होगा पर यहां के चार विधायक कह रहे थे की टाटा कम्पनी में अप्रेंटिस में झारखण्ड के लोगो को बहाल करे ये झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में दरार के संकेत है,चुनाव से पूर्व इन्होंने घोषणा पत्र में कहा था कि हम सरकार में आएंगे तो प्रत्येक साल 5 लाख युवाओ को नौकरी देंगे और बेरोजगारों को 6 हजार प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता देंगे परन्तु झारखण्ड के एक भी युवा को रोजगार नही मिला नतीजा अपने नाकामी छुपाने के लिये अनर्गल बयानबाजी कर रहे है,
टाटा कम्पनी शुरू से ही बिहार के समय से ही बिहारवासीयो को नौकरी में प्राथमिकता देती थी और आज भी झारखण्ड बनने के बाद झारखण्डवासीयो ,फिर झामुमो के विधायक कम्पनी का भयादोहन कर अपनी जेब भरने के लिए लालायित है और कम्पनी के खिलाफ प्रदर्शन और धरना दे डरा रहे है। जो विधायक अपने सरकार की बात नही मानते है और टाटा कम्पनी को डराने का काम कर रहे है इससे यह प्रेरित होता है कि झामुमो में दरार है मुख्यमंत्री द्वारा दिये आदेश को भी नही मानते है और जेब भरने के लिए ऐसे नीच हरकत कर रहे हैं साथ ही जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी का बयान लोकतांत्रिक और राजनीतिक था परंतु झामुमो नगर के नेताओ द्वारा तीर मार देंगे एक एक कार्यकर्ता से भिड़ के देखो इस तरह के बयान हास्यस्पद है,आपकी पार्टी गुंडागर्दी करती है आपकी पार्टी मारपीट करने और कम्पनी को और ठीकेदारों को हड़काने और डराने का कार्य कर रही है इससे बाज आये झामुमो नेता और विधायक अन्यथा आजसू पार्टी इसका माकूल जबाब देने में सक्षम है.
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,कमलेश दुबे,संजय मलाकार,सन्तोष सिंह,विमल मौर्या अजय सिंह बब्बू,समेत अन्य मौजूद रहे .