मौलाना अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य के लिए दुआओं का आयोजन किया
e-18144″ />
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के आवासीय कार्यालय में डिस्टेंस का पालन करते हुए क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर में दुआओं का आयोजन किया गया। दुआओं में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्त को जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने के लिए दुआएं की गईं।और कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वाइफ़ और बच्चों को जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं की गईं,इसके साथ साथ पूरे भारत में हिंदू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाई बहनों और माताओं को जो लोग करोना में संक्रमित हो गए हैं सभी के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ किया गया। आज दुआओं में शामिल हुए हाजी अब्दुल लतीफ़, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद जा़हिद, मोहम्मद साकिब, अयूब खान, शेख अब्दुल रऊफ, मोहम्मद रमीज़, मोहम्मद अयूब अंसारी, मोहम्मद काशिफ़, मोहम्मद अहफाज़, मोहम्मद आकि़ब, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद इफ़तका़र, मोहम्मद अलाउद्दीन आदि शामिल हुए।