FeaturedJamshedpurJharkhand

मोदी ही आयेंगे और राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाएँगे : काले

लोकसभा चुनाव को लेकर अमरप्रीत सिंह काले का जनसंपर्क अभियान जारी


जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार अमरप्रीत सिंह काले जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस दौरान काले ने जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार को गति प्रदान कर घर-घर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर जन-जन तक प्रधानमंत्री मोदी की बातों को और प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे कामों को पहुंचा रहे हैं और जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर जमशेदपुर की देवतुल्य जनता विद्युत महतो को वोट देकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करें ताकि भारत के साथ-साथ जमशेदपुर शहर भी समृद्ध और शक्तिशाली बने।


काले ने जनसंपर्क अभियान के दौरान ब्राह्मण टोला, भुइंयाडीह, बर्मामाइंस, कैरेज कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिव सिंह बागान, एग्रिको, कल्याण नगर, भुइंयाडीह, नीतिबाग कालोनी, सीतारामडेरा इत्यादि कई क्षेत्रों में भ्रमण किया और जन-जन से जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत महतो को वोट करने का अपील किया।

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान अखिलेश पांडे, संदीप कुमार सिंह, पप्पू राव, जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, विक्रम ठाकुर, मनीष सिंह, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी, शेखर मुखी, सूरज बाग, मनोज हलदर, विक्की तारवे, सूरज चौबे, सागर चौबे, अमित पाठक, कार्तिक जुमानी, शशिकांत कुमार, प्रशांत कुमार, स्वदेश कर, लख्खीकांत घोष, अजीत प्रसाद, सोनू एवं अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button