FeaturedJamshedpurJharkhand
मैट्रिक की छात्रा पूनम कुमारी को स्कूल टॉपर बनने पर कुलवंत सिंह बंटी ने किया सम्मानित
जमशेदपुर: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने ईस्ट प्लांट बस्ती की छात्रा पूनम कुमारी जिसे जैक बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा मे 91.2% अंक आये हुए उसे चॉकलेट पेन और कॉपी देकर उसे सम्मानित किया।
एवं उसे अस्वस्त किया की उसका एड्मिसन किसी अच्छे कॉलेज मे कराएंगे जिसका खर्च वो स्वयं उठाएंगे,और उसे आगे भी हर संभव मदद का वादा किया।
इस मौक़े पर श्री महेंद्र रजक, रितेश झा, सौरभ श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, सतवीर सिंह, सत्येंद्र रजक,रविजेंट सिंह, मिंटू मिश्रा, मीना देवी,लष्मी यादव व अन्य लोग उपस्थित थे।