मृतक पूजा पांडेय के घर जा कर भाजपा नेता विकास सिंह ने शोक प्रकट किया
कदमा शास्त्री नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल के नेता दयाशंकर पांडे जी की पोती एवं सरोज पांडे की बेटी पूजा पांडे की गोलमुरी टुइलाडूंगरी में निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर उनके शास्त्री नगर आवास जाकर भाजपा नेता विकास सिंह ने शोक प्रकट किया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी कदमा मंडल के नेतागण भी मुख्य रूप से उपस्थित थे । पूजा पांडे के पिता श्री सरोज पांडे ने रोते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन बेटी अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके आई थी रात्री10:00 बजे रात को ससुराल वालों ने दबाव बनाया और वापस बुला लिया इसके साथ ही पूजा पांडे की डेढ़ वर्षीय बच्ची भी ससुराल में ही थी जिसके कारण वह चली गई । सुबह 8:30 बजे ससुराल वालों ने फोन किया कि पूजा फांसी लगा ली है और टाटा मुख्य अस्पताल में हम लोग हैं सरोज पांडे ने बताया कि मैंने जब अपनी बेटी को देखा तो उसके कई अंग में गहरे जख्म दिखे, फांसी लगने का कहीं निशान नहीं दिख रहा था मेरी बेटी की भरपेट पिटाई करके उन लोगों ने जान मार दिया कह कर वो रोने लगे मौके में मौजूद भाजपा नेताओं ने सरोज पांडे को पूरा भरोसा दिलाया कि न्याय आपको जरूर दिलाया जाएगा पुलिस किसी तरह भी कोताही ना बरतें इसका हम सभी ध्यान रखेंगे । साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलने की बात कही । दया शंकर पांडे जी के घर में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश कुमार सिंह ,चितरंजन वर्मा ,दीपू सिंह ,अमरिंदर मलिक, अशोक दुबे, कुंदन कुमार, मुख्य रूप से थे ससुराल के लोगों के द्वारा कर दी गई। कदमा जाकर दयाशंकर जी से मिलकर शोक प्रकट किया। हम सबों को देखते ही पोती की याद में दया दयाशंकर पांडे फफक फफक कर रोने लगे।