FeaturedJamshedpur

मृतक पूजा पांडेय के घर जा कर भाजपा नेता विकास सिंह ने शोक प्रकट किया

कदमा शास्त्री नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल के नेता दयाशंकर पांडे जी की पोती एवं सरोज पांडे की बेटी पूजा पांडे की गोलमुरी टुइलाडूंगरी में निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर उनके शास्त्री नगर आवास जाकर भाजपा नेता विकास सिंह ने शोक प्रकट किया इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी कदमा मंडल के नेतागण भी मुख्य रूप से उपस्थित थे । पूजा पांडे के पिता श्री सरोज पांडे ने रोते हुए कहा कि रक्षाबंधन के दिन बेटी अपने भाई को राखी बांधने के लिए मायके आई थी रात्री10:00 बजे रात को ससुराल वालों ने दबाव बनाया और वापस बुला लिया इसके साथ ही पूजा पांडे की डेढ़ वर्षीय बच्ची भी ससुराल में ही थी जिसके कारण वह चली गई । सुबह 8:30 बजे ससुराल वालों ने फोन किया कि पूजा फांसी लगा ली है और टाटा मुख्य अस्पताल में हम लोग हैं सरोज पांडे ने बताया कि मैंने जब अपनी बेटी को देखा तो उसके कई अंग में गहरे जख्म दिखे, फांसी लगने का कहीं निशान नहीं दिख रहा था मेरी बेटी की भरपेट पिटाई करके उन लोगों ने जान मार दिया कह कर वो रोने लगे मौके में मौजूद भाजपा नेताओं ने सरोज पांडे को पूरा भरोसा दिलाया कि न्याय आपको जरूर दिलाया जाएगा पुलिस किसी तरह भी कोताही ना बरतें इसका हम सभी ध्यान रखेंगे । साथ ही एक प्रतिनिधिमंडल जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलने की बात कही । दया शंकर पांडे जी के घर में मुख्य रूप से विकास सिंह ,राजेश कुमार सिंह ,चितरंजन वर्मा ,दीपू सिंह ,अमरिंदर मलिक, अशोक दुबे, कुंदन कुमार, मुख्य रूप से थे ससुराल के लोगों के द्वारा कर दी गई। कदमा जाकर दयाशंकर जी से मिलकर शोक प्रकट किया। हम सबों को देखते ही पोती की याद में दया दयाशंकर पांडे फफक फफक कर रोने लगे।

Related Articles

Back to top button