FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मुसीबतों में फंसे श्रमिकों के रीयल हीरो है श्रम नियोजन विभाग के – राजेश प्रसाद

झारखंड श्रम नियोजन विभाग के लिए भी गर्व कि बात है कि हमेशा मजदूर हित को ध्यान में रखने वाले तेज तर्रार श्रम पदाधिकारी संयुक्त श्रमायुक्त श्री राजेश प्रसाद है जो हर समय मुश्किल मुसीबतों में फंसे श्रमिकों को अपने कर्तव्य समझ कर बचाने के लिये वहां पंहुच ही जातें हैं जब भी झारखंड के श्रमिक देश के किसी भी कोना रोजगार करने गये है और किसी भी कारण से मुसीबत फंसे हैं उन्हें बचाने के लिये विभाग के आलाधिकारी से आदेश लेकर सुरक्षित सकुशल घर वापसी के लिये पहुंच गये है वर्ष 2004, में बंगाल के चौबीस परगना जिला के ईटा भट्टा 50, मजदूरों को परिवार सहित बंधक बनायें गये मजदूरों को छुड़वा कर सकुशल झारखंड वापस ले कर आये वर्ष 2014, में जम्मू कश्मीर में आयें भीषण बाढ़ से फंसे झारखंड के 150, मजदूरों को सही सलामत वापस ले कर आये वर्ष 2023, के सितंबर माह में लद्दाख में किसी कंपनी में कार्यरत मजदूरों को दलालों द्वारा ज्यादती किये जाने कि शिकायत पर दलालों के चंगुल से मुक्त कराते हुए दो मानव तस्कर को गिरफ्तार करायें और वहां के प्रशासन को झारखंड के श्रमिकों पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह कर आये अब 28/11/23, को उत्तर काशी में तेरह दिन तक रह कर सीलक्यारा टनल में फंसे पन्द्रह मजदूरों को सुरक्षित लेकर वापस झारखंड आये इन सभी बातों का अधिकारिक पुष्टि झारखंड श्रम विभाग मुख्यालय से भी किया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button