FeaturedJamshedpur

मुसाबनी बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं को लेकर की समीक्षात्मक बैठक

जमशेदपुर। मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में वन पट्टा का पता करने का निर्दश ग्राम रोजगार सेवक को दिया गया था लेकिन ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा पता नहीं करने पर नारजगी जाहिर करते हुए शनिवार को पता करने का निर्देश दी गई। पशु धन योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में समीक्षा की गई और ग्राम रोजगार सेवकों को अधिक से अधिक योजना लेने का निर्देश दी गई। शुन्य व्यय करने वाले योजना की समीक्षा की गई जिस योजना में काम नहीं होगा उक्त योजना में लाभुक से लिखवाकर योजना को बंद करने का निर्देश दी गई। जिन पंचायत में डिमांड कम है उस पंचायत के ग्राम रोजगार सेवको से स्पष्टीकरण मांगी गई। जॉब कार्ड शत प्रतिशत होने पर पदाधिकारी काफी संतुष्ट हुए। मेट के निबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और सभी पंचायतों में शत प्रतिशत करने का निर्देश दी गई। ऑगनबांड़ी केन्द्र का पुनता का प्रमाण पत्र देने का निदेश दी गई। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत् मजदूरों का आधार सिडींग हेतु पंचायतवार समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि जिन मजदूरों का आधार सिडींग नहीं हुआ है जल्द से जल्द सीडिंग करायें साथ ही मानवदिवस पर समीक्षा किया गया एवं निदेश दिया गया कि मावनदिवस बढ़ायें एवं संचालित योजनाओं का जियो टेग एवं योजनाओं का समीक्षा किया गया जिसमें निदेश दिया गया कि प्रत्येक राजस्व गाँव में मनरेगा के तहत् योजना संचालित किया जाना है।

Related Articles

Back to top button