JamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि दी

रांची। मुख्यमंत्री शहेमन्त सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की 34वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी l मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच आज पूरा राज्य कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस को मना रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी । उनकी नेतृत्व क्षमता अदभुत थी । युवाओं के वे मार्गदर्शक थे । वे अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सदैव झारखंड वासियों के दिलों में बसे रहेंगे । झारखंड आंदोलन के प्रणेता शहीद निर्मल महतो को शहादत दिवस पर शत- शत नमन । मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद और श्री विनोद पांडेय ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए l

Related Articles

Back to top button