FeaturedJamshedpurJharkhand

मारवाड़ी सम्मेलन चुनावः अशोक ने संथाल परगना का दौरा कर मांगा समर्थन

जमशेदपुर: झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं आगामी प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक भालोटिया ने अपने समर्थकों के साथ बैठक किया। बैठक में 31 जुलाई रविवार को होनेवाले चुनाव हेतु चुनावी दौरे के क्रम में संथाल परगना के देवघर, जामताड़ा, दुमका जिला का दौरा कर सम्मेलन के सम्मानित सदस्यों एवं समाज बंधुओ से मिले।

दुमका जिला शाखा अध्यक्ष संतोष मोदी की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में बैठक सम्पन हुई, जिसमें संगठन एवं समाज समेत आगामी चुनाव संबंधी भी चर्चा की गयी। इस बैठक में दुमका जिला के करीब 70 से अधिक सदस्यों एवं समाज बंधुगण शामिल हुए। मुलाकात के क्रम में उपस्थित बंधुओ ने अपनी बाते रखी।

साथ ही प्रत्याशी एवं अन्य बंधुओ ने भी अपनी बात रखी एवं आगामी चुनाव में अशोक भालोटिया के लिए साथ, समर्थन एवं मत देने का आग्रह किया। अशोक भालोटिया ने अपनी बातो को रखते हुए विजय होने पर अपनी भावी योजनाओ को सदस्यों के बीच रखा। बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, प्रांतीय संयुक्त मंत्री बजरंगलाल अग्रवाल, दुमका जिला के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार हिम्मतसिंघा, राजेन्द्र महेरिया, राजेश अग्रवाल, कृष्णा भालोटिया, सुरेश हिम्मतसिंघा, सुशील कोठरीवाल, हरीश मोदी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button