मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला 16 से 18 जुलाई तक
जमशेदपुर। महिलाओं को सशक्त करने हेतु मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 16 से 18 जुलाई (रविवार, सोमवार और मंगलवार) तक होने जा रहा हैं जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मेला रोजाना सुबह 10 बजे से रात 09 बजे तक खुला रहेगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष बीना अग्रवाल एवं सचिव सीमा अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मेले में जमशेदपुर सहित चाईबासा, रांची, कोलकाता, मुंबई आदि शहरों की महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए अपने उत्पादों का संग्रह लेकर आ रही हैं। महिलाओं को सशक्त करने हेतु यह मेला विगत 30 वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा हैं। इस मेले में एक ही स्थान पर राखी, गिफ्ट आइटम, बेड शीट, लड्डू गोपाल की पोशाक, बंधनवार, साड़ी, कुर्ती और गृह सज्जा के सामानों का भरपूर कलेक्शन रहेगा। इसके अलावा गृह उपयोगी हाथों से बने आचार, पापड़, मंगोड़ी, खजला उचित मूल्य में मिलेंगें। संस्था की सभी सदस्या मेले की तैयारी कार्य में लगी हुई है।