FeaturedJamshedpurJharkhand

मायुमं के निःशुल्क शिविर में 250 लोगो ने करायी गंभीर बीमारी की जांच

जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में 250 लोगो ने मैमोग्राफी, प्रोस्टेट, सर्विक्स आदि जैसी गंभीर बीमारी की जांच कराई। दूसरे दिन गुरूवार को समापन के मौके पर मेहरबाई टाटा कैंसर हॉस्पिटल के अधीक्षक अमिताभ चटर्जी ने युवा मंच के इस प्रयास की तारीफ की और कहा कि कैंसर मुक्त जमशेदपुर बनाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच के साथ मिलकर आगे भी कार्य करना चाहेंगे। इस निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में मुख्य रूप से मुख कैंसर हेतु डा मुकेश पटवारी, गाइनेकोलॉजिस्ट डा सुमित्रा तिवारी, ऑनकोलॉजिस्ट डा शायल्या पाल, एवं जनरल फिजिशियन डा एस के प्रसाद ने अपनी सेवा दे कर शिविर में आए सभी लोगों को परामर्श दिया। कार्यक्रम संयोजक कौशल अग्रवाल ने समाजसेवी पियूष अडेसरा, संजय देबूका एवं अरुण बांकरेवाल, उषा चौधरी, निधि अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, निलय अग्रवाल, पारुल चेतानी, अजय चेतानी, अरुण गुप्ता समेत मोबाइल वैन के टेक्नीशियन का आभार प्रकट किया जिन्होंने लगातार 2 दिनों तक इस जनसेवा के कार्य में अपनी सेवा दी।

Related Articles

Back to top button