FeaturedJamshedpurJharkhand

खंडे बाटे की पाहुल ग्रहण कर 25 सिख बने गुरूवाले

अमृत संचार कार्यक्रम में अमृतधारियों को दिये गए पंज ककार

जमशेदपुर । गुरु नानक देव जी 553वें प्रकाशपर्व के पावन अवसर पर जमशेदपुर के 25 सिख गुरु का अमृतपान कर सच्चे गुरूवाले बन गये। गुरुवार को बर्मामाइंस गुरुद्वारा में अकाली दल जमशेदपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय अमृत संचार कार्यक्रम में सिखों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
अकाली दल जमशेदपुर के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह, भाई सुखदेव सिंह खालसा, भाई गुरदीप सिंह, ज्ञानी रविन्द्र सिंह,भाई रविन्द्रपाल सिंह, भाई भूपेन्द्र सिंह व भाई प्रितपाल सिंह ने अरदास उपरांत सभी को अमृत पान कराया।
इस अवसर पर अकाली दल के सभी सदस्यों ने सभी नव अमृतधारियों को गुरु का सिख बनने की बधाई देते हुए कहा कि आज गुरूवाले बनने के बाद इनका सिख जीवन सफल हो गया।
अमृत छकने वालों अमृतधारियों में जोगिंदर कौर, हरमन सिंह, त्रिलोचन सिंह,जसराज सिंह, सतवंत सिंह, गुरनाम सिंह, मनमीत सिंह, बलविंदर सिंह, दुपिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, जगमीत सिंह, अवतार सिंह, अमृत कौर, अनेक सिंह, रविन्द्र कौर, दर्शन सिंह, गुरप्रीत सिंह, रतन कौर, महिंदर कौर, हर्षदीप सिंह, हरविंदर कौर, पतवंत सिंह, प्रभजोत कौर, मनप्रीत कौर और प्रकाश कौर गुरु की अमृत बाणी का अमृत छक गुरु प्यारे बने।
अमृत संचार कार्यक्रम को सफल बनाने में चरणजीत सिंह, अमृतपाल सिंह व जसबीर सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button