FeaturedJamshedpur

बागबेड़ा हौसिंग कालोनी जलापूर्ति योजना का मोटर एवं स्टार्टर हुआ ठीक रात्रि दिखावा के लिए 9 बजे के बाद मिलेगा पानी सुबोध झा।

जमशेदपुर; बागबेड़ा कॉलोनी वासी शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर घर-घर जनसंपर्क अभियान जल आंदोलनकारी भाजपा नेता सुबोध झा के अगुवाई में करते हुए।
सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा कॉलोनी में आज 12 दिनों से मोटर खराब है और एसडीओ साहब के आदेश पर कार्य पूरा हुआ। बागबेड़ा फिल्टर प्लांट हाउस आदित्यपुर मोड़ के पास जले हुए मोटर एवं स्टार्टर की रिपेयरिंग के बाद फिल्टर प्लांट से अशुद्ध पानी बागबेड़ा टंकी में भेजा भेजा जा रहा है ।जो बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को रात्रि में उपलब्ध किया जाएगा साथ ही बृहस्पतिवार 2 दिसंबर से पहले की तरह जलापूर्ति बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में प्रातः 6:00 और संध्या 4:00 बजे से अशुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी। सुबोध झा अजय ओझा एवं सभी लोग बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी एवं बस्ती वासियों से अपील किए हैं कि इस पानी को ना पिए क्योंकि यह पानी पीने योग्य नहीं है। सुबोध झा और अजय ओझा ने कहा जब तक वागबेड़ा कॉलोनी में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं होता है। बागबेड़ा में शुद्ध पेयजल की मांग को लेकर यह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है और बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी भी की जाएगी । अजय ओझा विनोद सिंह ईश्वर टू डू ऋतु सिंह ने कहा बागबेड़ा की जनता मात्र इस बार मोटर मरम्मत की मांग को लेकर नहीं , उनकी विशेष मांग शुद्ध पेयजल बागबेड़ा वासियों को मिले इसलिए सभी लोग आंदोलन पर उतारू है। जिस की विधिवत घोषणा शुक्रवार को बैठक कर डीसी साहब को मांग पत्र सौंप कर धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल भूख हड़ताल एवं जनहित याचिका दायर करने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन होगा। आज के जनसंपर्क अभियान में कांग्रेसी नेता अजय ओझा विनोद सिंह ईश्वर टुडे राहुल कुमार रंजीत कुमार सुखदेव भट्टाचार्जी उर्मिला देवी राकेश कुमार एवं अन्य लोग शामिल थे। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button